Celebrityजीवन परिचय

Adah Sharma Biography in Hindi | अदा शर्मा जीवन परिचय, अदा शर्मा पति, जीवनी, धर्म, जाति, शिक्षा, परिवार, विकी, तस्वीरें 2023

Pawin

sara Tendulkar biography hindi

Rate this post

Adah Sharma Biography in Hindi | अदा शर्मा जीवन परिचय, अदा शर्मा पति, जीवनी, धर्म, जाति, शिक्षा, परिवार, विकी, तस्वीरें

इस लेख में हम जानेंगे अभिनेत्री अदा शर्मा की बायोग्राफी के बारे में, अदा शर्मा के बारे में बात किया जाए तो अदा शर्मा एक अभिनेत्री है जो भारतीय सिनेमा जगत में हिंदी तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्मों में बतौर अभिनेत्री की भूमिका निर्वाह करती है. अदा शर्मा ने अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद 2008 में रिलीज हुई हिंदी भाषा की 1920 फिल्म से अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

  यह फिल्म एक हॉरर ( डरावना )  कहानी पर आधारित थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई के साथ सफलता हासिल भी की है. इस फिल्म  अदा शर्मा ने एक भूतिया महिला की भूमिका निभाई थी. शर्मा की फिल्म की अभिनय के कारण काफी ज्यादा प्रशंसा भी मिला था साथ ही सर्वश्रेष्ठ महिला  के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. आइए जानते हैं अदा शर्मा के जीवन परिचय के बारे में विस्तार में.

Table of Contents

 अदा शर्मा कौन है? (Who is Adah Sharma ?)

अदा शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी तेलुगू तमिल भाषा की फिल्मों में अभिनय करती है.

अदा शर्मा के जीवन परिचय (Adah Sharma Biography in Hindi )

नाम (Name )अदा शर्मा (Adah Sharma )
निक नाम (Nick Name  )Ads, Rajni Spider 
जन्मतिथि (Date of Birth )11-May-1992
जन्मदिन (birth day )11 May
  धर्म(Religion)हिंदू (Hindu )
जाति (Caste )ब्राम्हण 
राष्ट्रीयता (Nationality )भारतीय (Indian) 
जन्म स्थान (Birth Place )पलक्कड़ केरला इंडिया
गृहनगर (Home Town)मुंबई इंडिया (Mumbai, India)
वैवाहिक स्थिति (Marital status )अविवाहित (Unmarried )
पेशा (Professional)अभिनेत्री (Actress)
डेब्यू (Debut )2008 (Bollywood Movie 1920 )
राशिफलवृष राशि (Taurus )

अदा शर्मा की लुक (Adah Sharma Look)

लंबाई (Hight )5 फीट 7 इंच
वजन (Weight)53 KG
आंखों के रंग (Eye Color )काला
बालों के रंग (hair Color )काला
शरीर की आकार (Body Shape )पतली (Slim )
शरीर की माप (Figure measurements)36-26-38

अदा शर्मा की जन्म और शुरुआती जीवन (Adah Sharma Birth and Early Life )

अदा शर्मा की जन्म 11 मई 1992 मैं महाराष्ट्र के मुंबई एक तमिल  ब्राह्मण ( पलक्कड़ अय्यर) हुआ था उनकी पिता के नाम एस एल शर्मा है जो तमिलनाडु  के रहने वाले हैं, पेशा से अदा शर्मा के पिता इंडियन मर्चेंट नेवी में कप्तान थे. अदा शर्मा की माता का नाम शीला शर्मा है और वह  केरल के रहने वाली  मलयाली है. पेशा से उनकी मां भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और मल्लखंभ योग सिखाती है.अदा शर्मा एक जिमनास्टिक है और वह 3 साल की उम्र से ही नित्य कर रही थी. 

क्योंकि अदा शर्मा की मां एक नृत्यांगना हैं इसके कारण अदा शर्मा भी  छोटी उम्र से ही नित्य  करने लगी और जब वह  दसवीं कक्षा में गई तब से उन्होंने यह ठान लिया कि वह एक अभिनेत्री बनेगी.  इसके लिए  अदा शर्मा ने स्कूल  तब छोड़ना चाहती थी लेकिन उनके माता-पिता ने  समझा कर कम से कम स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए कहा. उसके बाद अदा शर्मा ने 12वीं कक्षा पूरा करके आगे की पढ़ाई छोड़ दी.

अदा शर्मा की परिवार (Adah Sharma Family )

अदा शर्मा के पिता का  नाम स्वर्गीय एस एल शर्मा हे और वह तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले थे.  और उनके पिता  भारतीय मर्चेंट नेवी के कप्तान थे.  लेकिन 2017 जनवरी में अचानक दिल की दौरा पड़ने से उनकी निधन हो गई. अदा शर्मा की मां का नाम शीला शर्मा है वह केरल के रहने वाली है  पेशा से वह एक भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना है. 

अदा शर्मा की शिक्षा  (Adah Sharma Educations )

अदा शर्मा की शिक्षा के बारे में बात की जाए तो जब वह दसवीं कक्षा में थी तब उसने तय कर लिया था कि वह एक अभिनेत्री बनेगी.  इसके कारण अदा शर्मा ने स्कूल छोड़ना भी चाय थी लेकिन उनके माता-पिता के समझा बुझाने के बाद 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी.  उसके बाद अदा शर्मा ने मुंबई में नटराज गोपी कृष्ण कथक नृत्य अकादमी से कत्थक में स्नातक  तक की पढ़ाई की,  उसके साथ अदा शर्मा ने जैज़ और बैले के अलावा अमेरिका में 4 महीने सालसा दीपशिखा था.

अदा शर्मा की फिल्मी करियर (Adah Sharma Career )

अदा शर्मा ने दसवीं कक्षा में रहते ही अभिनेत्री बनने की ठान ली थी और बाद में अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद फिल्म उद्योग में प्रवेश करने की कोशिश में अदा शर्मा ने कई भूमिकाओं के लिए ऑडिशन भी दिया था. लेकिन  ऑडिशन में कभी घुंघराले बाल तो कभी बहुत छोटी दिखने के कारण  सिलेक्शन नहीं हो पाता था.  फिर अंत में विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित 2009 में रिलीज हुई हॉरर ( भूतिया ) फिल्म 1920 मैं रजनीश दुग्गल के साथ मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला.

और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर रहा साथ ही आधार शर्मा की कलाकारी को काफी ज्यादा पसंद किया गया. साथ ही फिल्मफेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ महिला के लिए अदा शर्मा का नाम भी नामांकित किया गया था. इस फिल्मफेयर अवार्ड में अदा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ महिला के लिए अवार्ड भी मिला.  इस फिल्म के 3 साल के बाद फिर विक्रम भट्ट ने अपना अगली हॉरर फिल्म  फिर फिल्म बनाई जिसमें निर्देशन और लेखन खुद विक्रम भट्ट ने की है.

इस फिल्म में अभिनेता  रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा की मुख्य भूमिका के साथ फिल्म को बनाया गया था.  लेकिन यह फिल्म 1920 फिल्म की तरह सफलता नहीं मिल पाई और बॉक्स ऑफिस पर विफल  रहा. इसके बाद अदा शर्मा को  फिल्म में काम मिलना शुरू हो गया इसके बाद धीरे-धीरे अदा शर्मा को दर्शक पसंद करने लगे और एक के बाद एक करके फिल्म भी मिलते गए अदा शर्मा ने अपनी तीसरी फिल्म हम हैं राही कार के जो एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म थी इसमें काम किया लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. 

2014 में अदा शर्मा ने पुरी जगन्नाथ और हार्ट अटैक जैसे तेलुगू फिल्म में काम  करना शुरू की. तेलुगू फिल्म हार्ट अटैक में अदा शर्मा को काफी प्रशंसा भी मिला था साथी एक न्यूज़ चैनल ने अदा शर्मा को एक प्राकृतिक अभिनेत्री की तरह दिखने वाली  भी कहा था. इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हंसी तो फंसी हिंदी फिल्म में काम की हंसी तो फंसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी खासी कमाई करने में सफल रहे और यह फिल्म 2014 को रिलीज हुई थी.

इसके बाद अदा शर्मा ने तेलुगु फिल्म मैं अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ भी काम किया इसके बाद लगातार अदा शर्मा ने तेलुगु और हिंदी मैं काफी सारा फिल्म, वेब सीरीज , लघु फिल्में ,म्यूजिक वीडियो में भी काम की है जिसके लिस्ट नीचे दी गई है.

अदा शर्मा की बॉयफ्रेंड पति (Adah Sharma Boyfriend, husband)

अदा शर्मा अपनी व्यक्तिगत जीवन प्राइवेट रखती है,  जिसके कारण अदा शर्मा की बॉयफ्रेंड कौन है यह जानकारी हासिल करना मुश्किल है. फिलहाल अदा शर्मा सिंगल है. 

अदा शर्मा की फिल्में (Adah Sharma Movies List )

वर्षशीर्षकभूमिकाभाषाटिप्पणियाँ
20081920Lisa Singh Rathodहिंदीनामांकित – सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार
2011Phhirदिशा मल्होत्राहिंदी 
2013Hum Hai Raahi Car Keसंजना मेहराहिंदी 
2014दिल का दौराअत्यावश्यकतेलुगू 
2014Hasee Toh PhaseeKarishma Solankiहिंदी 
2015सुपुत्र सत्यमूर्तिPallavi Kolasaniतेलुगू 
2015Rana Vikramaपारूकन्नडा 
2015Subramanyam for Saleदुर्गातेलुगू 
2017गरमसमीरातेलुगू 
2017Kshanamचल दरतेलुगू 
2017इधु नम्मा आलूअज्ञाततामिल“मामन वेटिंग” गाने में विशेष उपस्थिति
2017कमांडो 2इंस्पेक्टर भावना रेड्डीहिंदी 
2019चार्ली चैपलिन 2इसे बाहर ले जाओतामिल 
2019कल्किडॉ पद्मातेलुगूकल्कि
2019बाइपास रोडराधिका नायरहिंदीबाइपास रोड
2019कमांडो 3इंस्पेक्टर भावना रेड्डीहिंदीकमांडो 3
2023सेल्फीमीराहिंदी 
2023The Kerala Story अभी तक रिलीज़ किया गयाशालिनी उन्नीकृष्णन / फातिमा बाहिंदी 

अदा शर्मा की वेब सीरीज (Adah Sharma OTT )

अदा शर्मा ने वेब सीरीज में भी काम की है 2014 और 15 में पुकार नाम की वेब सीरीज में आरती का भूमिका निर्वाह की थी चाची 2019 में छुट्टी नाम की वेब सीरीज में काम की,  इसके बाद 2020 में पति-पत्नी और पंगा नाम की वेब सीरीज में शिवानी भटनागर की भूमिका में काम की. 2001 का इसमें ऐसा वैसा प्यार नाम की वेब सीरीज में काम की जिस में श्वेता साहू की भूमिका निर्वाह की थी. इसके बाद 2022 में  क्यूट से मिले नाम की वेब सीरीज में शालिनी की भूमिका निर्वाह की.

अदा शर्मा की लघु फिल्में  (Adah Sharma Log Movies )

अदा शर्मा ने लघु फिल्म में भी काम की थी 2019 में आए टिंडे और  मोह  लघु फिल्में श्रीदेवी और श्रुति का भूमिका निर्वाह की थी इसी तरह 2020 में आई  सोलसाथी लघु फिल्में प्रीति / आत्मा  का भूमिका निर्वाह किया. फिर 2021 में चूहा बिल्ली में कैट का भूमिका निर्वाह किया.  उसके बाद 2022 में आप किस तरह है?  नाम की लघु फिल्म में रीवा की भूमिका निर्वाह की. 2023 में  कोफुकू नाम की लघु फिल्म में  सदाफ नाम की भूमिका निभाई थी.

अदा शर्मा की म्यूजिक वीडियो (Adah Sharma Music Videos )

  • अदा शर्मा ने बहुत सारे म्यूजिक वीडियो मूवी काम की है जिसे 2017 में जिंदगी नाम के म्यूजिक वीडियो में काम की जिस का गायक अखिल पसरेजा थे.
  • 2020 में आप कौन हैं नाम की म्यूजिक वीडियो में अदा शर्मा ने काम किया था जिसमें गायक अदनान सामी खान  थे.
  • 2021 में 3 म्यूजिक वीडियो में काम किया पहला ड्रंक एंड हाई उसके बाद खेद खेद और आशिक मूड ना जावे जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया और इस म्यूजिक वीडियो के गायक क्रमश आस्था गिल, राशी सूद  और अखिल पसरेजा थे.
  • 2022 में पिया रे पिया म्यूजिक वीडियो में  अभिनय की जो गाना काफी पॉपुलर भी रहा और इस गाना मैं आवाज यासिर देसाई ने दिया था. 

अदा शर्मा की पसंदीदा चीजें (Adah Sharma Favourite )

भोजन (Food )सांभर चावल, रसम चावल और पिक्चर
फिल्म (Movie)King Kong
संगीतकारलुडविग वैन बीथोवेन
अभिनेत्री (Actress )मधुबाला , माधुरी दीक्षित, वैजयंती माला,  केट विंसलेट और एमी एडवांस
अभिनेता (Actor  )रितिक रोशन,  जॉनी डेप्प,  रणवीर सिंह,  एडी रेडमी 

अदा शर्मा से जुड़ी महत्वपूर्ण  और रोचक तथ्य (Adah Sharma Important and interesting Fact )

  • अदा शर्मा ने अपना पहला फिल्म 2008 में फिल्म 1920 मैं शीला सिंह राठौर की भूमिका निभाई थी.
  • राज शर्मा शुद्ध शाकाहारी है.
  • अदा शर्मा अपनेफिटनेस से लेकर काफी होशियार रहती है इसीलिए वह लगातार जिम और योगा करते हैं.
  • राज शर्मा ने दसवीं क्लास में रहते हैं ठान ली थी कि वह आगे जाकर अभिनेत्री बनेगी.
  •  अदा शर्मा के पिता भारतीय मर्चेंट नेवी के कप्तान थे.
  •  अदा शर्मा के पिता का मृत्यु 2017 में हार्ट अटैक आने से हुई थी.
  •  अदा शर्मा ने 2008 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 1920 मैं वरिष्ठ महिला रोल के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता.
  • राज शर्मा ने अपनी पढ़ाई 12वीं कक्षा  तक की है.
  • अदा शर्मा अपने ग्लैमर फोटो और फिटनेस वीडियो के लिए जानी जाती है.
  • अदा शर्मा हिंदी फिल्म के अलावा तमिल तेलुगू और कन्नड़ भाषा के फिल्म में भी काम कर चुकी है. 
  • अदा शर्मा एक कत्थक सालसा जैज, बैले  और बेली डांस में निपुण है.
  • अदा शर्मा छोटी उम्र से ही कत्थक नृत्य जैसे नाथ या करती थी.
  • अदा शर्मा ने नटराज गोपी कृष्ण कथक नृत्य विश्वविद्यालय मुंबई से कत्थक में स्नातक किया है. 

अदा शर्मा की विवाद (Adah Sharma Controversy )

अदह शर्मा की ऐसी कोई खास दिमाग तो नहीं है लेकिन 2023 मई में रिलीज होने वाली फिल्म द केरल स्टोरी में मुख्य भूमिका निभा रही है. यह फिल्म सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देश और लिखी गई फिल्म है .

द केरल स्टोरी फिल्म में केरला की 32000 हिंदू और ईसाई धर्म की लड़कियों को लव जिहाद के तहत धर्म परिवर्तन करवा के कैसे आईएसआईएस (ISIS) के एजेंट कैसे बनाया जाता है इसके बारे में बताया गया है जिसके कारण कई राजनीतिक दल इस फिल्म को विवादास्पद विषय मानते हुए इस फिल्म को प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.

इस इस विवाद पर अदा शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सभी दर्शकों का सम्मान करते हुए  द केरला स्टोरी फिल्म को देखने की अपील  करते हुए कहा की फिल्म देखने पर उन्हें निश्चित रूप से पता चल जाएगा कि फिल्म में निर्माताओं ने केरल को किसी भी तरह से अपमानजनक तरीके से नहीं दिखाया है.

अदा शर्मा की कुल संपत्ति (Adah Sharma Net Worth)

रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा की कुल संपत्ति  20 लाख  डॉलर है अदा शर्मा अपनी कमाई फिल्मों से और कई सारे प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर के जरिए करती है. 

अदा शर्मा की सोशल मीडिया अकाउंट्स (Adah Sharma Social Media Accounts )

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मसोशल मीडिया अकाउंट लिंक
Twitter Click Here
Facebook Click Here
Instagram Click Here
YoutubeClick here 

यह भी पढ़ें

FAQs

 अदा शर्मा कौन है?

अदा शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से हिंदी तेलुगू तमिल भाषा की फिल्मों में अभिनय करती है.

अदा शर्मा शाकाहारी है?

अदा शर्मा वह शुद्ध शाकाहारी हैं

अदा शर्मा की असली उम्र क्या है?

11-May-1992

अदा शर्मा कहाँ से हैं?

मुंबई इंडिया (Mumbai, India)

Leave a Comment

Welcome to Clickise.com Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes
error: Alert: Content selection is disabled!!
Send this to a friend