Adipurush: आदिपुरुष फिल्म कहानी, बजट, अभिनेता, जाति, निर्माता, निर्देशक, रिलैप्स डेट, बॉक्स ऑफिस, Adipurush cast, Wikipedia, Prabhas, Release date, movie, Adipurush movie download, Poster, trailer, budget, Om Raut, T-Series ,
इस लेख में हम जानेंगे आदिपुरुष फिल्म के बारे में, फिल्म का टाइटल का नाम आदिपुरुष (ADIPURUSH )है आदि पुरुष का मतलब पहला आदमी होता है. यह फिल्म हिंदू धर्म के महाकाव्य रामायण पर आधारित है. इस फिल्म को ओम रावत द्वारा निर्देशित और लिखा गया है. फिल्म को टी सीरीज और रेट्रोफाइल द्वारा निर्माण किया गया है. इस फिल्म को एक साथ हिंदी और तेलुगु भाषा में तैयार की गई है. इस फिल्म में मुख्य कलाकार प्रभास, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नाग और कृति सनोन हैं. आइए जानते हैं इस फिल्म की बारे में विस्तार में.
Table of Contents
आदिपुरुष फिल्म किस तरह का सिनेमा है ?(What kind of movie is Adipurush movie? )
आदि पुरुष फिल्म पूर्ण रूप से हिंदू धर्म की महाकाव्य रामायण पर आधारित है. यदि आपने रामायण देखी होगी तो आप कुछ हद तक फिल्म का कल्पना कर सकते हैं.
आदिपुरुष फिल्म की बजट कितना है ?(
What is the budget of Adipurush movie?)
आदि पुरुष फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय सिनेमा में से एक माना जाता है. क्योंकि इस फिल्म को बनाने में कुल 700 करोड़($88 Milions) रुपए खर्च अनुमान लगाया गया है. शुरुआत में इस फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ यानी कि 63 मिलियन अमेरिकन डॉलर आ गया था. लेकिन बाद में बढ़ाकर 700 करोड़ ले जाया गया. क्योंकि फिल्म पूरी तरह 3डी में बनी हुई है साथ में हिंदी और तेलुगु भाषा में एक साथ शूट किया गया है.
आदिपुरुष फिल्म की कलाकार (Cast of Adipurush Movie)
कलाकार | रोल |
प्रभास | राघव |
कृति सेनन | जानकी |
सैफ अली खान | लंकेश |
हनी सिंह | लक्ष्मण |
देवदत्त नागे | बजरंग |
वत्सल शेठ | इंद्रजीत |
सोनल चौहान | |
तृप्ति तोड़मल |

आदिपुरुष फिल्म की निर्माण (Making of Adipurush Film )
आदिपुरुष फिल्म पूर्ण रूप से हिंदू महाकाव्य रामायण के रूपांतरण है. इस फिल्म की घोषणा 18 अगस्त 2020 को एक प्रचार पोस्टर के माध्यम से की गई थी. फिल्म का निर्देशक और लेखन ओम रावत ने किया है. और प्रभास ने श्री राम का किरदार निभाया है. ओम रावत के बारे में कहा जाए तो इससे पहले तानाजी फिल्म जो 2020 रावत ने ने ही बनाया था.
ओम रावत ने आदिपुरुष फिल्म 1992 में आई एक जापानी फिल्म रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम से प्रभावित होकर इस फिल्म को आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करके रामायण को एक फिल्म में बदलने की कोशिश की है. आपको बता दें कि यह फिल्म शुरुआत से ही दीवार से घिरा हुआ फिल्म है. उमराव अपने इस फिल्म का कहानी कोरोनावायरस के लॉकडाउन के समय लिखा था. इस फिल्म की कहानी से प्रभावित होकर प्रभात ने तुरंत फिल्म के लिए तैयार हो गए.
आदि पुरुष फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों से एक माना जा रहा है क्योंकि इस फिल्म का बजट कुल 700 करोड़ रुपए खर्च होने की अनुमान लगाई जा रही है.
सितंबर 2020 में निर्माताओं ने खुलासा किया कि प्रवास भगवान राम का अभिनय कर रहे हैं जिसके चरित्र का नाम बाद में बदलकर राघव के रूप मे रखा गया. सैफ अली खान लंकेश नाम के साथ रावण की भूमिका के लिए लिया गया है. क्योंकि सैफ अली खान ने इससे पहले ओम रावत की फिल्म ताण्हाजी में एक खलनायक के रूप में काम कर चुके हैं. इसी से प्रभावित होकर आदिपुरुष में सैफ अली खान को रावण का भूमिका के लिए लिया गया है.
इसी तरह सीता की भूमिका के लिए शुरू में अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी, कीर्ति सुरेश मैं किसी एक को चुने जाने के अफवाह चली थी. लेकिन नवंबर 2020 को कृति सनोन को इस भूमिका के लिए चुने जाने की घोषणा की गई. इस बात की घोषणा फिल्म निर्माताओं ने मार्च 2021 में खुलासा किया था. साथ ही भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका में सनी सिंह को लिया गया है.
आदिपुरुष फिल्म की शूटिंग(Adipurush movie shooting)
आदि पुरुष फिल्म के लिए मोशन कैप्चर शूटिंग की शुरुआत 19 जनवरी 2021 को किया गया. और फिल्म की मूलभूत शार्ट और औपचारिक रूप से लांच दो फरवरी 2021 को मुंबई से ही किया गया. फिल्म की मुख्य शूटिंग उसी दिन से शुरू हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस दिन फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी उस दिन फिल्म के सेट पर भीषण आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया था. सेट में आग लगने के बाद दुबारा वैसा ही एक दुबलीकेट सेट बनाया गया था. फिल्म की शूटिंग पूर्ण रूप से 10 नवंबर 2021 को पूरा हो गया था.
आदिपुरुष फिल्म की विवाद (Adipurush movie controversy )
आदिपुरुष फिल्म की टीजर 3 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था. फिल्म की डीजल जारी करते हैं इसके मुख्य प्रतिपक्ष के लुक को भारी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. और इसे रामायण का एक बुरा रूपांतरण भी कहा गया. फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज करने की तैयारी हो रही थी. लेकिन फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के अंदर कुछ आवश्यक बदलाव करने के लिए इस फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ाकर 16 जून 2000 तय कर दिया गया.
आदिपुरुष फिल्म कब रिलीज होगी ? ( When will Adipurush movie release?)
आदि पुरुष फिल्म की टीजर जारी होते ही फिल्म को काफी आलोचना चलना पड़ा. उसके बावजूद फिल्म को 11 अगस्त 2022 को रिलीज करने की तैयारी चल रही थी लेकिन उसी पिक्चर लाल सिंह चड्ढा फिल्म रिलीज होने के कारण इस फिल्म को स्थगित कर दिया गया. फिर से फिल्म को 12 जनवरी 2023 में रिलीज होने की खबर थी लेकिन बाद में कुछ बदलाव के कारण फिल्म को 16 जून 2023 तक रिलीज करने की घोषणा की गई है.
आदिपुरुष फिल्म की संगीत (Adipurush movie music)
आदिपुरुष फिल्म में संगीत अजय अतुल ने दीया है. इस फिल्म का पहला जय श्रीराम वाला सिसक वाला पहला गाना 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती के अवसर पर रिलीज किया गया था.
आदिपुरुष फिल्म की कहानी (Adipurush movie story )
आदि पुरुष फिल्म की टीचर रिलीज हो चुका है और टीजर रिलीज होते ही लोगों को काफी पसंद भी आ रही है. जिसके कारण सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह की कमेंट भी कर रहे हैं.
टीचर के अनुसार फिल्म की शुरुआत मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सु दसरथ अजीर बिहारी राम सिया राम सिया राम जय जय राम बोल की रामायण की चौपाई के साथ फिल्म की शुरुआत की है. जिसे फिल्म निर्माताओं ने काफी बेहतरीन तरीका से फिल्म की ट्रेलर को रिलीज किया है. जिससे लोगों में काफी उत्साह बढ़ा दी है. इस फिल्म की खास इफेक्ट के रूप में पहले कभी नहीं देखे गए भी और स्पेशल वर्चुअल इफेक्ट के जरिए भारतीय सभ्यता के इतिहास की सबसे महान गाथा रामायण को सिनेमा तरीका से प्रस्तुत की गई है.
फिल्म आदि पुरुष के इस 3 मिनट 19 सेकंड का ट्रेलर हनुमान जी की आवाज के साथ शुरू होता है. जहां पर हनुमान जी एक गुफा में बैठकर ध्यान करते हुए दिखाई देती है. इस कहानी में प्रभु श्री राम की उनकी जो मानव से भगवान बन गए जिनका जीवन था मर्यादा का उत्सव नाम था राघव जिसके धर्म ने तोड़ दिया अधर्म का अहंकार गाधा उस रघुनंदन की युग युगांतर से जीवित और जागृत यह कहानी है रामायण की. फिल्म की पूरी कहानी संपूर्ण रामायण को समिति के 3 घंटे के अंदर दिखाया गया है. फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन ने सीता जी का और अभिनेता सनी सिंह निर्जल ने लक्ष्मण जी का किरदार निभाया है.
साथ ही रावण का किरदार अभिनेता सैफ अली खान ने निभाया है. जहां पर ट्रेलर में सैफ अली खान की घुसते हुए दीक्षा दीक्षा देहि यह रामायण का सबसे महत्वपूर्ण सीन है जब रावण सीता हरण करते हैं इसके लिए मायावी हिरण का सहारा लेते हुए रावण छल करके सीता जी की हरण करके लंका ले जाते हैं. इस सीन को कलाकार ने बखूबी निभाया है.

इसके बाद ट्रेलर में सीता हरण और रावण जटायु युद्ध की एक छोटी सी झलक भी दिखाई जाती है. और अशोक वाटिका में निराश बैठी सीता जी की झलक भावुक करने वाली है. आगे सीता हरण के बाद श्री राम को परेशान होते हुए दिखाई देती है. और पता चलता है कि यह काम रावण ने ही किया है. आगे रावण की सेना से लड़ाई करने के लिए कहीं राज्यों के राजा ऑफर करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन श्री राम कहते हैं कि यह मर्यादा के विरुद्ध है.
आगे लक्ष्मण कहते हैं कि क्या उनके मर्यादा उनकी भाभी मां के प्राणों से ज्यादा प्रिय है इस पर श्री राम कहते हैं कि जानकी में मेरे प्राण बचे हैं और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी ज्यादा प्रिय है इसके बाद भगवान श्री राम के नाम का जय जयकार होता है. और आगे राम और लक्ष्मण सीता की तलाश में आगे बढ़ते हैं और आगे जाकर श्री राम और शबरी के मिलन का एक अद्भुत क्षण को भी ट्रेलर में दर्शाया गया है.
रामायण में इस मिलन के जरिए सामाजिक समानता का संदेश दिया गया है. आगे श्री राम शबरी से कहते हैं कि हम जन्म से नहीं कर्म से छोटे या बड़े होते हैं. फिर आगे ट्रेलर में अगले फ्रेम में युद्ध की तैयारियों के सीन दिखाए जाते हैं जहां पर पहले से ही हनुमान जी की शक्ति से परिचय कराया जाता है उनको संजीवनी के लिए पर्वत उठाकर उड़ते हुए दिखाया गया है. साथ ही श्री श्री राम की दूत बनकर लंका जाते हुए दिखाया गया है जहां पर सीता माता से मिलते हैं.
वहां पर सीता जी हनुमान से कहते हुए कहते हैं कि राघव ने मुझे पाने के लिए शिव धनुष तोड़ा था अब उन्हें रावण का घमंड तोड़ना होगा. उसके बाद आगे ट्रेलर में हनुमान जी को लंका दहन करते हुए भी दिखाया गया है. आगे श्रीराम के उद्घोष के साथ युद्ध का बिगुल बसता है और राम की सेना लंका पर चढ़ाई कर देती है. बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए हुई इस लड़ाई को श्री राम और उनकी सेना ने लड़ा था उसका जो भी संदेश था उसे फिल्म में पूरी तरह से दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में एक अलग तरीका का भी F1 और स्पेशल रिजल्ट का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें
- The Kerala Story (2023)| द केरल स्टोरी, 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की क्या है केरल स्टोरी फिल्म की कहानी
- Manipur Violence | क्या है मणिपुर हिंसा जाने बिस्तर में, मणिपुर हिंसा कैसे
- साइक्लोन मोचा | Cyclone Mocha in Hindi,चक्रवात, कहां से आया और किसने दिया ये नाम, क्या है कहानी 2023
FAQs
आदिपुरुष फिल्म कब रिलीज हुई ?
16 जून 2023 रिलीज करने की घोषणा की गई है.
आदिपुरुष फिल्म किस तरह का फिल्म है ?
आदि पुरुष फिल्म पूर्ण रूप से हिंदू धर्म की महाकाव्य रामायण पर आधारित है. यदि आपने रामायण देखी होगी तो आप कुछ हद तक फिल्म का कल्पना कर सकते हैं.
आदिपुरुष फिल्म का निर्माता कौन है ?
ओम रावत
आदपुरुष फिल्म का लेखक कौन है ?
ओम रावत
आदिपुरुष फिल्म का कुल लागत कितना है?
आदि पुरुष फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय सिनेमा में से एक माना जाता है. क्योंकि इस फिल्म को बनाने में कुल 700 करोड़($88 Milions) रुपए खर्च अनुमान लगाया गया है. शुरुआत में इस फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ यानी कि 63 मिलियन अमेरिकन डॉलर आ गया था. लेकिन बाद में बढ़ाकर 700 करोड़ ले जाया गया.
आदिपुरुष फिल्में कौन-कौन कलाकार है ?
मुख्य कलाकार प्रभास, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नाग और कृति सनोन हैं.