अलख पांडेय जीवन परिचय | Alakh Pandey biography in hindi,फिजिक्स वाला, PW, Net Worth,जीवन शैली, परिवार, प्रेमिका, टैटू, योग्यता, alakh pandy age, alakh pandey, alakh pandey wikipedia, alakh pandey wife age, alakh pandey physics wallah, alakh pandey wedding,
इस लेख में हम लोग जानेंगे अभी के दौर के जाने-माने और विद्यार्थियों के चहेते शिक्षक फिजिक्स वाले का अलख पांडे के बारे में. जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने उस मुकाम को छुआ, जिसके लिए लोगों को पूरा जीवन मेहनत करने से भी नहीं मिल पाती है.
अलख पांडे ने जीवन में कुछ कर दिखाने के सूत्र से एक मिडिल क्लास फैमिली से खुद को बुलंद करते हुए एक छोटी सी कमरा से यूट्यूब चैनल के माध्यम से पढ़ाना शुरू किया. लेकिन शुरुआती दौर पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और. देखते ही देखते कुछ ही सालों में अलख पांडे फिजिक्स वाला ने 8000 करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी खड़ी कर दी. आइए जानते हैं विस्तार में फिजिक्स वाला कंपनी के मालिक अलख पांडे के बारे में विस्तार में.
Table of Contents
अलख पांडे का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Alakh Pandey Birth, Early Life )
अलख पांडे एक मध्यवर्गीय परिवार में 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज के दक्षिण मलाका इलाके में जन्म हुआ था. अलख पांडे मध्यवर्गीय परिवार से होने के बावजूद इनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर थे. इनके पिताजी एक छोटा मोटा कांट्रेक्टर थे. और मां प्रयागराज में ही एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ाया करती थी. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उनके पिता ने अपने बेटे को कभी इसका कमी नहीं होने दी. अलख पांडे बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज है इसी कारण से वह अपना ज्यादातर समय स्कूल की लाइब्रेरी में बिताया करते थे.
इन्होंने अपनी हाई स्कूल बिशप जॉनसन स्कूल से पूरा की है और उन्होंने 91 फीट नंबरों के साथ उत्तीर्ण होने के बाद 12वीं क्लास में भी 93% अंक के साथ उत्तीर्ण हुए थे. अलख पांडे ने अपने घर के आर्थिक हालातों को देखते हुए शुरू से ही अपने से छोटे उम्र के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था. और धीरे-धीरे इन्हें टीचिंग करने में मजा आने लगा. फिर उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई को कंटिन्यू रखने के लिए हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय कानपुर उत्तर प्रदेश से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई शुरू की. इसके लिए इनके पिताजी ने उन्हें काफी प्रेरित भी किया.
लेकिन अलख पांडे अपने पिता की तरह बनना चाहते थे. और अपनी कॉलेज के तीसरे वर्ष में ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया. क्योंकि कॉलेज का फीस काफी ज्यादा और उन्होंने यह महसूस भी किया कि वह मेकेनिकल इंजीनियर के लिए नहीं बने हैं. उसके बाद अलग पांडे अपने घर वापस आए और उन्होंने एक शिक्षण संस्थान में ट्यूशन देना शुरू किया. वहां पर उन्हें महीने का ₹5000 मिलता था. और अलग पांडे ने कुछ साल तक उसी संस्थान में काम किया.
अलख पांडेय जीवन परिचय (Alakh Pandey biography in hindi)
नाम (Name ) | अलख पांडे (Alakh Pandey ) |
जन्मतिथि (Date of Birth ) | 2 अक्टूबर 1991 |
पता (Address ) | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, भारत |
पेशा (Professional ) | शिक्षक (Teacher ) |
विशेषज्ञ (Specialist) | भौतिक विज्ञान ( Physics ) |
राष्ट्रीयता (Nationality ) | भारतीय (Indian) |
प्रसिद्ध (Popularity) | Physics Wallah-Alakh Pandey Youtube Channel |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status ) | विवाहित ( Marrited ) |
कंपनी का नाम (Name of Company ) | Ph ysics Wallah Private Limited. |
कंपनी का प्रकार(Types of Company ) | यूनिकॉर्न (Unicorn) |
धर्म (Religion) | हिंदू (Hindu) |
जाति (Caste ) | ब्राह्मण |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification ) | +2 Passed, B.Tech After 3 Years Dropped |
अलख पांडे का शरीर का बनावट ( Body Language of Alakh Pandey )
लंबाई (Hight) | 5 फिट 8 इंच |
वजन (Weight) | 75 KG |
शरीर का रंग (Skin Color) | गोरा (Fair ) |
आंखों का रंग (Eye Color ) | काला (Black) |
बालों का रंग(hair Color) | काला (black) |
अलख पांडे का परिवार (Alakh Pandey Family)
अलख पांडे के पिताजी का नाम सतीश पांडे है और वह एक निजी ठेकेदार के रूप में काम करते थे, और माता का नाम रजत पांडे है जो एक निजी पब्लिक स्कूल में पढ़ाती थी. और उनकी बहन अदिति पांडे एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती है.
पिताजी का नाम ( Fathers Name ) | सतीश पांडे (Sathish Pandey) |
माता जी का नाम (Mothers Name ) | रजत पांडे (Rajat pandey ) |
बहन का नाम (Sisters Name ) | अदिति पांडे (Aditi Pandey ) |

अलख पांडे वाइफ/ गर्लफ्रेंड ( Alakh Pandey wife/ girlfriend)
अलख पांडे ने पत्रकार शिवानी दुबे ढाई साल तक डेट करने के बाद जून 2022 में अलख पांडे ने उनसे सगाई कर ली और 22 फरवरी 2023 को होने पत्रकार शिवानी दुबे से शादी कर ली.
अलख पांडे का लाइफस्टाइल (Lifestyle of Alakh Pandey)
अलख पांडे काफी साधारण जीवन यापन करते हैं. और गाड़ी के नाम में उनके पास दो कारें हैं एक हुंडई i20 और दूसरा हार्ट का इकोस्पोर्ट है.
फिजिक्स वाला अलख पांडे का शुरुआत और सफर ( Physics Wala Alakh Pandey’s beginning and journey )
निजी संस्थान में ट्यूशन पढ़ाते समय उसके मन में अभी भी कुछ ना कुछ करने का एक जुनून भरा हुआ था ऐसे में एक शिक्षक ने ही उन्हें यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेस चलाने के बारे में बताया. और फिर उन्होंने यूट्यूब में अपना एक चैनल बनाने का फैसला किया और छात्रों को मुफ्त ऑनलाइन क्लास प्रदान करने की ठान ली.
और उन्होंने 2016 में यूट्यूब में एक चैनल बनाया जिसका नाम फिजिक्स वाला अलख पांडे रखा. और एक छोटा सा कमरा से चैनल के लिए कांटेक्ट बनाना शुरू किया. अलख पांडे को शुरू से साइंस से लगाव होने के कारण वह अच्छी तरह से समझते थे कि विद्यार्थियों को किस तरह का लेक्चर की जरूरत पढ़ती है. और उन्होंने अपने चैनल मार्फत फिजिक्स के लेक्चर वीडियो को अपलोड करना शुरू किया.
लेकिन शुरुआती दौर पर उन्हें कुछ खास रिजल्ट देखने को नहीं मिला लेकिन उनके वीडियो को कुछ विचार जरूर मिले. और उस हिसाब से उन्होंने अपने सामग्री की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्णय लिया और उन्होंने काफी ज्यादा रिसर्च करना शुरू किया. और उस के माध्यम से फिर से अपने कांटेक्ट में सुधार किया और फिर से कांटेक्ट अपलोड करना शुरू किया. इस वक्त उन्होंने काफी मेहनत किया. और धीरे-धीरे उनका मेहनत रंग लाने लगी. उनके पढ़ाने के अंदाज और विद्यार्थियों को समझने में और भी आसान लगने लगा और धीरे-धीरे उनके चैनल मैं ब्लू जाने लगी.
धीरे-धीरे चैनल में सब्सक्राइबर बढ़ने लगे. फिर भी 1 साल में 10,000 ही सब्सक्राइब अगेन कर पाए थे. और उसी वक्त कोरोनावायरस के महामारी आने के बाद देश में लॉक डाउन लग गई और विद्यार्थी अपने स्टडी को करने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेने लगे.
इस वक्त अलख पांड ने अपने विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए फ्री में यूट्यूब में फिजिक्स का लेक्चर देने लगे जो विद्यार्थियों को काफी पसंद आने लगी और देखते ही देखते वह पूरे देश में हर स्टूडेंट का रहे थे शिक्षक बन गए. और अभी फिजिक्स वाला अलख पांडे यूट्यूब चैनल में 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो गई है.आपको बता दें कि इतना पापुलैरिटी प्राप्त करने के बाद अनअकैडमी कंपनी अलख पांडे को 75 करोड रुपए का ऑफर दिया था जो अलख पांडे ने ठुकरा दी थी.

फिजिक्स वाला अलख पांडे यूट्यूब चैनल का इतिहास (Physics Wala Alakh Pandey Youtube Channel History)
धीरे-धीरे चैनल पॉपुलर होते गई विद्यार्थी क्यों को और कुछ नए सीखने को मिल रही थी तो ऐसे में अलख पांडे ने अपने यूट्यूब चैनल के नाम से ही एक कंपनी खड़ा करने की ठान ली. और 2020 में अलख पांडे ने अपने सह संस्थापक प्रतिक महेश्वरी के साथ मिलकर फिजिक्स वाला प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी को रजिस्टर करवाया. और इस कंपनी का मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में है. बहुत ही कम समय में इन्होंने 1.1 मिलियन डॉलर 100 मिलियन डॉलर जुटाने वाले कंपनी बन गई और जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बनने में सफल रहे.
इस कंपनी का उद्देश्य राष्ट्रीय पात्रता शाह प्रवेश परीक्षा और संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक छात्रा और छात्राएं के लिए एक एक भी विकसित किया गया. साथ ही कंपनी में जेईई,एनईईटी,गेट, एसएससी के लिए पाठ्यक्रम भी लांच किया. UPSC, PSC, NDA, CA Foundation, CA Intermediate, CSIR NET, IITJAM, MBA, NEET PG Or CUET जैसे प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारियां करवाने लगे.
कंपनी का नाम (Name of Company ) | फिजिक्स वाला (Physics Wallah) |
कंपनी का प्रकार (Types of Company ) | निजी (Private) |
कंपनी का स्थापना (Stablied ) | 2016 में यूट्यूब चैनल के रूप में |
संस्थापक का नाम (CEO ) | अलख पांडे , प्रतीक माहेश्वरी |
कंपनी का मुख्यालय ( Head Office of Com. ) | A-13/5, सेक्टर 62, गौतम बुद्ध नगर नोएडा उत्तर प्रदेश भारत |
संस्थाओं की संख्या (Total Branch ) | 49 + |
सेवा के क्षेत्र (Service Available Center ) | इंडिया, दुबई |
कंपनी की उत्पादन (Production of Compay) | पीडब्ल्यू ऐप, पीडब्ल्यू विद्यापीठ, पीडब्ल्यू पाठशाला |
सहायक | पीकू पीको पीको पीको |
कुल संपत्ति (Net Worth ) | 8000 करोड़ |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Websites ) | www.wp.live |
फिजिक्स वाला ऐप लॉन्च होते ही कुछ ही दिनों में 35000 से भी ज्यादा विद्यार्थी ने इनरोल किया था. इस ऐप के माध्यम से कक्षा 10 11 12 और आईआईटी जेईई/ एनआईटी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री प्रदान की है. और देखते ही देखते 2023 तक Physics Wallah Apps को अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. और हाल ही में कंपनी में फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर पार करके यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया है.
Physics Wallah कंपनी का विस्तार ( Physics Wallah company expansion )
अलख पांडे और उनके टीम ने धीरे-धीरे फिजिक्स वाला यूट्यूब चैनल को एक ब्रांड कंपनी में विस्तार की और उन्होंने अपने एक टीम बनाई और इसके अलावा अन्य विषयों पर अलग-अलग यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करने लगे. उनके अन्य चैनल का नाम है
एमबीए वाला, गेट वाला, टीचिंग वाला, जैसे बहुत सारे चैनल क्रिएट किए और उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित भी किया गया है.
फिजिक्स वाला कंपनी के लिए अनुदान और वित्तीय (Grants and Financials for Physics Wala Company)
जून 2022 में वेस्टब्रिज कैपिटल और सीएसवी वेंचर्स के नेतृत्व में पहले फंडिंग राउंड में 100 million-dollar जुटाकर फिजिक्स वाला कंपनी भारत से 101 यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है.
फिजिक्स वाला कंपनी के ऑफलाइन सेंटर (Physics company’s offline centre )
हाल ही में फिजिक्स वाला कंपनी ने विद्यापीठ नाम से अपना पहला ऑफलाइन सेंटर राजस्थान के कोटा से शुरू किया. और धीरे-धीरे यह ऑफलाइन सेंटर (Physics Wallah ) दिल्ली, वाराणसी, भोपाल, नोएडा, पुणे, लखनऊ, कोलकाता, सिलीगुड़ी, मालदा, पटना, रांची, श्रीनगर आदि जैसे सात शहरों में 45 से भी ज्यादा ऑफलाइन केंद्र चला रहे हैं.
ऑफलाइन केंद्र चलाने का मकसद यही है कि जो भी विद्यार्थी, NEET, JEE, जैसे प्रवेश परीक्षा का तैयारी करना चाहता है खास करके गरीब और मिडिल क्लास के विद्यार्थियों के लिए जो कम पैसा में अपने तैयारी पूरा कर सकें. Physics Wallah के ऑफलाइन सेंटर शुरू होते ही सारे बैच फुल होने लगे क्योंकि काफी सस्ते पैसे में तैयारियां करवाने लगे.
फिजिक्स वाला कंपनी का लोकप्रिय (Physics major is popular )
कंपनी के मालिक अलख पांडे और उनकी कंपनी के जीवन पर एक फिजिक्स वाला नाम की 6 एपिसोड वाली वेब सीरीज भी बना है जिसको 15 दिसंबर 2022 को अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज किया गया था. इस वेब सीरीज में नायक अलख पांडे को श्रीधर दुबे द्वारा चित्रित किया गया था. और वेब सीरीज का निर्माण निर्देशन अभिषेक धंधा रिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस अबाउट फिल्मके तहत किया था.
फिजिक्स वाला का विवाद (Controversy of Physics Wallah )
फिजिक्स वाले कंपनी पर पूर्व शिक्षकों द्वारा आरोप है कि 21 मार्च 2023 को एक कंपनी के कई प्रमुख और स्थापित शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि कंपनी के बारे में उनकी दृष्टि में मोहभंग हो रहा है. और इसी कारण संकल्प नाम से एक स्वतंत्र यूट्यूब चैनल बनाया गया है. आरोप में बताया गया कि फिजिक्स वाला में उनका इस्तीफा कंपनी के माहौल के कारण हुआ था और फिजिक्स वाला के कोटा ऑफलाइन केंद्र में छात्रों को उनके शिक्षण शुल्क के लायक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही थी.
फिजिक्स वाला कंपनी के एक और शिक्षक पंकज मैं एक वीडियो में आरोप लगाया है कि कंपनी के 3 शिक्षक तरुण कुमार मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित को फिजिक्स वाला से इस्तीफा देने और किसी और दूसरे कंपनी में शामिल होने के लिए प्रत्येक शिक्षक को 5 करोड रुपए की पेशकश की गई थी. लेकिन 29 शिक्षकों ने एक वीडियो में दावा किया है कि पंकज मैं उन पर रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाया था.
फिजिक्स वाला कंपनी का ब्रांड वैल्यू कितना है (Brand Values of physics Wallah Company )
फिजिक्स वाला कंपनी जिसका मालिक अलख पांडे है अभी उनका कंपनी फिजिक्स वाला का ब्रांड वैल्यू 8000 करोड़ के आसपास है.
अलख पांडे सम्मान और पुरस्कार (Alakh Pandey Awards )
- 2021 में पीयूष गोयल द्वारा जी राइट स्टार्ट ऑफ राइजिंग स्टेट स्टार्टअप ऑफ इंडिया अवार्ड प्रदान किया गया.
- 2022 में शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा पुरस्कार मिला.
- 2022 Times 40 Under North Leaders
- 2022 e4m D2C क्रांति शिखर सम्मेलन और पुरस्कार
- साथ ही जितने भी उनके यूट्यूब चैनल है सब में सिल्वर गोल्ड आरा डायमंड प्ले बटन मिला है.
अलख पांडे के टैटू (Alakh Pandey Tattoo )
अलख पांडे ने अपने शरीर पर चार टैटू बनवाए हैं उसने दाहिने हिस्से पर पाई (Pi) का टैटू बनवाया है और बाय हिस्से पर h ( प्लैंक स्थिरंक) का टैटू बनवाया है. साथ में दाहिने हाथ के अग्रभाग में m=e/c2 का टैटू बनवाया है और उसके बाएं हाथ पर एक तस्वीर अल्बर्ट आइंस्टाइन का टैटू बनवाया है.
अलख पांडे का सोशल मीडिया अकाउंट (Alakh Pandey Social Media )
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म | फॉलोअर्स (2023 ) | अकाउंट लिंक |
Youtube | 10 M | Click Here |
84.5K | Click Here | |
707k | Click Here | |
106K | Click Here |
यह भी पढ़ें
FAQs
अलख पांडे सर कौन है?
अलख पांडेय एक भारतीय अध्यापक है, इनका मशहूर नाम “Physics Wallah” है
फिजिक्स वाला की कंपनी कितने की है?
8000 करोड़ की है
अलख पांडे की शादी कब हुई?
7 फरवरी 2023
क्या फिजिक्स वाला वेब सीरीज रियल है?
Yes
फिजिक्स वाला में कितने स्टूडेंट हैं?
4 मिलियन से भी ज्यादा पंजीकृत विद्यार्थी है