13 मई आज का इतिहास आज असित सेन जी का जन्मदिन है,13 मई असित सेन जी का जन्मदिन है, आज का इतिहास , Today Asit Sen birthday, Today Special day, Today birth day,Actor Asit Sen, Comedian Asit Sen,
13 मई असित सेन जी का जन्मदिन है (Asit Sen birthday )
असित सेन जी व शक है जिन है हिंदी सिनेमा जगत के कॉमेडी किंग कहा जाता है. असित सेन जी का जन्म 13 मई 1917 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई थी. और इनके मृत्यु 18 सितंबर 1993 में हुई थी. असित सेन जी ने 40 साल तक बॉलीवुड पर बतौर अभिनेता और हास्य कलाकार के रूप में अपनी खास पहचान बना कर दर्शकों को अपनी कला से हंसने में मजबूर किया करते थे. असीम सेन जी ने बॉलीवुड में 200 से ज्यादा फिल्मों में हास्य और अभिनेता के रूप में काम किया और अपना अलग पहचान बनाने में सफल रहे.
13 मई मैं हुई अन्य ऐतिहासिक फल और घटनाएं
- 13 मई 2017 में दुनिया भर में रैंसमवेयर नामक एक कंप्यूटर वायरस लगभग 100 से अधिक देशों को प्रभावित किया था.
- 13 मई 2010 में भारत के सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को नीवानों शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- 13 मई 2003 में सऊदी अरब के राजधानी रियाद में एक आत्मघाती हमले में 29 लोगों की जान गई थी.
- 13 मई 2000 मिस इंडिया लारा दत्ता ने साइप्रस में संपन्न एक प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.
- 13 मई 1999 में जापानी एक छात्र नागुयी ने विश्व की सात सर्वोच्च चुचियों पर चढ़ने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का पर्वतारोही बना. उस वक्त उसके नाम 25 वर्ष था.
- 13 मई 1998 में जापान ने भारत को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगाई थी.
- 13 मई 1998 में अमेरिका की राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ले परमाणु परीक्षण के विरोध करते हुए भारत के ऊपर कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.
- 13 मई 1998 में भारत ने पोखरण में 2 परमाणु परीक्षण किया था.
- 13 मई 1995 में चेल्सी स्मिथ मिस यूनिवर्स बनी थी.
- 13 मई 1989 में चीन में लगभग 2000 छात्रों ने थियान अन मन पर भूख हड़ताल की थी.
- 13 मई 1978 में देश का पहला ध्वजवाहक जहाज आई एन एस दिल्ली में सेवा मुक्त हुआ था.
- 13 मई 1962 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने थे.
- 13 मई 1958 में जॉर्डन और इराक ने अरब फेडरेशन की स्थापना की थी.
- 13 मई 1952 में पहली स्वतंत्र भारत की संसद का सत्र शुरू हुई थी.
- 13 मई 1918 में भारत में राजस्थान के पोखरण में 2 परमाणु परीक्षण किया था.
- 13 मई 1830 मैं इक्वाडोर गणराज्य का स्थापना हुआ था.
- 13 मई 1648 में दिल्ली में अवस्थित है लाल किले का निर्माण पूरा हुआ था.
- 13 मई 1643 में चिली में आई एक विनाशकारी भूकंप से सेंटियागो की एक तिहाई आबादी खत्म हुए थे.
FAQs
असित सेन जी का जन्म कब हुआ था ?
जन्म 13 मई 1917 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई थी
असित सेन जी का मृत्यु कब हुई थी ?
मृत्यु 18 सितंबर 1993 में हुई थी
लारा दत्ता कब मिस यूनिवर्स बनी थी ?
13 मई 2000 मिस इंडिया लारा दत्ता ने साइप्रस में संपन्न एक प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.
जापान ने भारत को मिलने वाली सहायता पर कब रोक लगाई थी ?
13 मई 1998 में जापान ने भारत को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगाई थी.
चेल्सी स्मिथ मिस यूनिवर्स कब बनी ?
13 मई 1995 में चेल्सी स्मिथ मिस यूनिवर्स बनी थी.
भारत में स्वतंत्र भारत की पहली संसद का सत्र कब शुरू हुआ था ?
13 मई 1952 में पहली स्वतंत्र भारत की संसद का सत्र शुरू हुई थी.
भारत के दूसरे राष्ट्रपति का नाम क्या है?
सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने थे.