MC Stan Biography In Hindi, एमसी स्टेन की जीवन परिचय, गाने, उम्र, नेट वर्थ, प्रेमिका, बिग बॉस 16 विजेता, mc stan real name, mc Stan photo, mc Stan songs, mc Stan Buba, MC Stan Girlfriend Buba, Wikipedia, Rapper, Who is, Family, Wiki Bio, Birth Day, Qualification,
इस लेख में हम जानेंगे अभी के जाने-माने हिप हॉप रैप स्टार एमसी स्टेन (MC Stan) जीवनी के बारे में जो आप जानना चाहते हैं. एमसी स्टेन ने कम उम्र में और कम समय में अपने मेहनत के बदौलत सबसे जल्द नाम पैसा और शोहरत काम आने वाले सेलिब्रिटी बन गए. भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे में रहने वाले हिप हॉप बहुत ही पॉपुलर रैपस्टार है.
एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख या अल्ताफ तड़वी है. एमसी स्टेन का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में 30 अगस्त 1999 में हुआ था. एमसी स्टेन को भारत के सबसे प्रतिभाशाली और युवा रैपर्स के रूप में जाना जाता है. और उन्हें पूरे देश में एमसी स्टेन के नाम से जाना जाता है और इसी नाम से वह प्रसिद्ध है. एमसी स्टेन रैपिंग के अलावा एक कवि, संगीतकार, निर्माता और मिक्सिंग इंजीनियर भी है.
एमसी स्टेन स्टैंड ने अभी तक कई ऐसे गाने गाए हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं. जब वह किसी शो में रैपिंग के लिए जाते हैं तो 25 लाख से लेकर 50 लाख तक के चार्ज करते हैं. और अक्सर अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को लेकर, न्यूज़ मीडिया और सोशल मीडिया में काफी ट्रेंनिंग में रहते हैं.
जबसे छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में आए तब से काफी ट्रेंडिंग में रहे और बिग बॉस 16 सीजन का किताब जितने के बाद और भी ज्यादा पॉपुलर बन गए. आइए जानते हैं एमसी स्टेन के पूरे वीकी जीवनी( MC Stan ki Jivan parichay) के बारे में विस्तार में (MC Stan Biography In Hindi).
Table of Contents
एमसी स्टेन की जीवन परिचय (MC Stan MC Stan Biography In Hindi )
एमसी स्टेन पेशे से एक रैपर है, जोकि अभी के हमारे देश भारत के सबसे पॉपुलर उभरते हुए रैपर और सिंगर है. अभी के इस दौर में इन्हें देश विदेश में अपने रैपिंग स्टाइल और गाने से काफी प्रसिद्ध हो गए हैं. एमसी स्टेन का शुरुआती जीवन के बारे में बात किया जाए तो एमसी स्टेन अपनी स्कूल की पढ़ाई के टाइम से ही गाना गाते थे और इन्हें गाना गाने का इतना जुनून चडगया की इन्होंने अपनी पढ़ाई के समय से ही नई नई गाना बनाने पर ध्यान देना चालू किया.
और 12 साल की कम उम्र से ही कव्वाली गाना गाना शुरू कर दिया. एमसी स्टेन एक बहुत ही गरीब घर के लड़के होने के कारण इनका बाल्यकाल काफी कष्ट कर बिता, और इन्होंने अपने कहीं रातें पुणे शहर की सड़कें किनारे अपनी जीवन बीताई है है. फिर भी इन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और सभी चुनौतियों का सामना करते हुए लगातार आगे बढ़ते रहें.उनके भाई ने उन्हें रेप करने की सलाह दी जबकि उनके माता-पिता इसके खिलाफ मेथी.
और एमसी स्टेन ने उसके बावजूद रैपिंग सीखना शुरू की क्योंकि उन्हें यकीन था कि वह 1 दिन कुछ ना कुछ जरूर कर लेंगे. और आगे जाकर उन्होंने गाने के साथ साथ रैपिंग भी करना शुरू कर दी. फिर भी उन्हें जो सफलता में चाहिए वह सफलता नहीं मिल पा रही थी तो शुरुआती में साल 2018 में पहली बार एमसी स्टेन ने अपना रैप गाना गाया था जिसका नाम “ वाटा “ है, इस गाना को अपने यूट्यूब चैनल मैं रिलीज करते ही.
कुछ ही दिनों मैं लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने लगी और धीरे-धीरे इंटरनेट पर छा गई और बहुत ही कम समय में प्रसिद्ध होते चले गए.इस दौरान काफी लोग इनके बारे में उल्टी सीधी बातें करते थे लेकिन अब वही लोग उनसे मिलने के लिए समय मांगते रहते हैं. उसे एक गाने के वजह से इनको और ज्यादा हौसला मिली और एक-एक करके काफी रैपिंग गाना रिलीज किए और उनके हर एक गाना हिट होते गए इसके बाद इन्होंने लाइव शो करना स्टार्ट किया और दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते रहें. इस तरह एक प्रसिद्ध रैपर और गायक बने और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
असली नाम (Real Name ) | अल्ताफ शेख (Altaf Sekh) |
प्रसिद्ध नाम (Famous Name ) | एमसी स्टेन (MC Stan ) |
जन्मदिन (Birth Day ) | 30 अगस्त (August ) |
जन्मतिथि ( Date Of Birth ) | 30 अगस्त 1999 |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | महाराष्ट्र पुणे भारत (Maharashtra Pune Bharat) |
उम्र (Age ) | 24 ( 2023 ) |
धर्म (Religion) | इस्लाम (Islam ) |
पेशा (Profession ) | रैपिंग एंड सिंगिंग ( Rapper & Singer ) |
हाइट (Hight ) | 5फिट 9 इंच |
वजन (Weight) | 65 केजी |
राष्ट्रीयता(Nationality ) | भारतीय (Indian) |
राशिफल ( | कुंभ राशि |
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) | अविवाहित (Unmarried) |
कुल संपत्ति (Net Worth ) | 15 से 20 करोड़ |
गर्लफ्रेंड ( Girlfriend) | अनम शेख (Anam Sekh ) |
प्रसिद्ध | बिग बॉस सीजन 16 के विनर ( Winner of Big Boss 16 |
एमसी स्टेन के परिवार ( MC Stan Family )
इनके माता-पिता और फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात किया जाए तो एमसी स्टेन एक बहुत गरीब परिवार से थे. और वह पुणे के एक छोटा सा बस्ती में अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके पिता महाराष्ट्र के पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबल हैं. उनके मां एक हाउसवाइफ है और उनके एक बड़े भाई भी हैं.

एमसी स्टेन का असली नाम और उनके नाम का मतलब (MC Stan Real Name & Meanings )
एमसी स्टेन अभी फिलहाल 23 साल के हैं और इनका असली नेम अल्ताफ शेख है. लेकिन रैपर बनने के बाद उन्होंने अपना नाम MC Stan रखा जो बाकी रैपर रखा करते हैं. एमसी स्टेन का मतलब (MC Stan Name meaning in Hindi) मास्टर आफ सेरिमनीज (Master of Ceremonies) होता है.और एमसी का मतलब स्टेनली का एक छोटा सा रूप होता है.
एमसी स्टेन का जन्म उम्र जाति एवं धर्म (MC Stan Birth, Caste, Religion )
एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1999 में महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में एक छोटा सा गली के बस्ती में मुस्लिम परिवार के घर में हुआ था. और वह अभी 23 साल के हुए हैं.
एमसी स्टेन की शिक्षा (MC Stan Qualification )
एमसी स्टेन की शिक्षा के बारे में बात किया जाए तो इन्होंने अपना शुरुआती एजुकेशन पुणे के प्राइमरी सरकारी विद्यालय से किया. प्राइमरी शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की और उनके बाद घर की मदद करने के लिए कव्वाली मंडली में काम करना शुरू कर दिया.
एमसी स्टेन स्टैंड की शारीरिक बनावट ( MC Stan Body Language )
एमसी स्टेन का वजन लगभग 65 किलो का है. अरुण की हाइट 5 फीट 9 इंच है. और उनकी बालों के बारे में कहा जाए तो उनका बाल कुछ अलग तरीका हेयर स्टाइल है जो बाकी लोगों से हटके हैं. और उनके कलर के बारे में बात किया जाए तो वह वास्तविक रूप में रावला रंग का है.
एमसी स्टेन पसंदीदा चीजें (MC Stan Favourite )
फेवरेट सिंगर | स्टेन एमिनेम और टुपैक शकूर |
फेवरेट खाना | बिरयानी, पिज़्ज़ा, बटर चिकन आदि |
हॉबी | रैंपिंग |
फेवरेट कलर | काला |
एमसी स्टेन का कैरियर ( MC Stan Career )
एमसी स्टेन ने अपने स्कूल लाइफ से ही गाना गाना स्टार्ट किया और 12 वर्ष के उम्र से ही कव्वाली गाने से अपनी करियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने रैपिंग शिखा और धीरे-धीरे अपने लगन और मेहनत के साथ उन्होंने रैपिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया.शुरुआती तौर पर उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं मिली लेकिन 2018 यूट्यूब पर रिलीज की गई रैपिंग गाना से इनकी पापुलैरिटी बड़ी, और कम समय में ही इन्होंने अपना उस मुकाम को छुआ जो हर कोई नहीं छू सकता.
एमसी स्टेन का पहला गाना (MC Stan First Song )
2018 में इन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक गाना को रिलीज किया था. और देखते ही देखते कुछ ही दिनों में इस गाना को इतना पसंद की जाने लगी की वह कम समय में ही काफी प्रसिद्ध हो गए हैं. आपको बता दें कि उस गाना में अभी तक कुल 24 मिलियन बाहर यूट्यूब पर देखा गया है.
एमसी स्टेन के सुपरहिट गाने ( MC Stan Hit Songs )
एमसी स्टेन ने अपना पहला गाना हिट होने के बाद 2019 को एक और गाना निकाला K HUJA MAT इस गाना ने काफी पॉपुलर एटी बटोरे और सुपर डुपर हिट हो गई. यूट्यूब में इस गाना को अभी तक 48 मिलियन बार देखा जा चुका है.
साल 2019 में दिसंबर के महीने में इन्होंने यूट्यूब पर एक गाना रिलीज किया था और इस गाने का टाइटल ASTAGHFIRULLAH था. और इस गाना को अभी तक कुल 26 मिलियन बार देखा गया है. इस गाने में एमसी स्टेन स्टैंड की जीवन के संघर्ष की कहानियां को दर्शाती है. और जो गलतियां इन्होंने शुरू शुरू में की थी उसकी भी झलक इस गाने में आपको देखने को मिल जाएगी और इस गाने को देखने के बाद एमसी स्टेन के प्रति लोगों के सोचने के नजरिया में काफी बदलाव आया था.
साल 2020 में उन्होंने एक और गाना रिलीज की और इस गाना ने उन्हें और भी प्रसिद्ध बना दिया इस गाने का टाइटल EK DIN PYAAR है और इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 122 मिलियन बार देखा गया है. और इसके बाद तो इनकी पापुलैरिटी और भी बढ़ गए.
साल 2020 में ही उन्होंने एक और गाना अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज की थी उस गाने का टाइटल SNAKE और इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक एक सौ मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है.
साल 2021 में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक और म्यूजिक वीडियो को अपलोड किया इसका टाइटल Basti ka hasti और इस गाने इन्हें और भी प्रसिद्ध कर दिया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साथ में इनके काफी ज्यादा चाहने वाले बन गए और अब यह लाइव शो लाइव कंसर्ट और रियलिटी शो में आने लगे हैं. आपको बता दें कि यह एक शो करने का ₹2500000 चार्ज करते हैं.
एमसी स्टेन के प्रसिद्ध गाने का लिस्ट (MS Stan Popular Songs List )
गाना का नाम | रिलीज साल |
WATA | 2018 |
KHUJA MAT | 2019 |
LOWKEY | 2019 |
KHAJWE VICHAAR | 2019 |
YEDE KI CHADAR | 2019 |
ASTAGHFIRULLAH | 2019 |
DIL PE MAT LE | 2020 |
OUT SOON | 2020 |
HOSH MAI AA TADIPAAR | 2020 |
EK DIN PAAR | 2020 |
307, TADIPAAR | 2020 |
NUMBERKARI | 2020 |
AMIN | 2020 |
TADIPAAR | 2020 |
SNAKE | 2021 |
KAHAN PAR HAI | 2021 |
BROKE IS A JOKE | 2021 |
I’M DONE | 2021 |
INN LOG NE MAARE | 2021 |
INSAAN | 2022 |
BITCH | 2022 |
HOW TO HATE FT. RAFTAAR | 2022 |
BASTI KA HASTI | 2022 |
KAL HAI MERA SHOW | 2022 |
MAA BAAP FT. IKKA | 2022 |
REGRET | 2022 |
INSAANIYAT | 2022 |
INSAAN | 2022 |
MH12 | 2022 |
SHANA BANN | 2022 |
KAL HAI MERA SHOW | 2022 |
GENDER | 2022 |
एमसी स्टेन का सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account Link of MC Stan )
सोशल मीडिया | टोटल फॉलोअर्स | सोशल मीडिया लिंक |
Youtube | 7.62M Subscribers | Click Here |
142.8k Followers | Click Here | |
123K Followers | Click Here | |
11.1M Followers | Click here |
एमसी स्टेन की कुल संपत्ति (Net Worth of MC Stan)
टीवी शो के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 सीजन के विजेता एमसी स्टेन ने उस दौरान लगभग1.5 करोड़ रुपए और ज्वेलरी दान किया था. जिसमें विभिन्न हीरे के हार और अंगूठियां शामिल थी. कुल मिलाकर रिपोर्ट के अनुसार उनके कुल संपत्ति 15-20 करोड़ आंका गया है. उनकी कमाई अपने यूट्यूब चैनल. और विभिन्न कार्यक्रम द्वारा लाखों का कमाई करते हैं.
एमसी स्टेन की लग्जरी लाइफस्टाइल ( Life Style of MC Stan )
एमसी स्टेन जूतों और ज्वेलरी के काफी शौकीन है और इसके कारण काफी चर्चे में भी रहते हैं. एमसी स्टेन के जूतों में बात करें तो उनकी जूतों का प्राइस ₹80000 से ज्यादा है और साथ में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने जूतों के लिए वह 120000 तक दिल्ली खर्च करते हैं. बिग बॉस के घर में एमसी स्टेन को काफी महंगे और बेशकीमती ज्वैलर पहनते हुए नजर आए थे इस विषय में सलमान खान ने भी सवाल पूछा था तो उन्होंने बताया था कि उनकी ज्वेलरी की कीमत 1.5 करोड़ से अधिक है.
एमसी स्टेन की वाइफ गर्लफ्रेंड ( MC Stan Girlfriend ‘Buba’)
एमसी स्टेन अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखने में कामयाब रहे हैं.हालांकि बिग बॉस के कार्यक्रम के दौरान एमसी स्टेन ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ खुलासा किया था. जिसमें उन्होंने अपने गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने आगे कहा था कि वर्तमान में वह जिस लड़की के साथ रिलेशन में है उनका नाम अमन सेट है और वह मुस्लिम धर्म की लड़की है. और वह अपने गर्लफ्रेंड को प्यार से बूबा कह कर बुलाते हैं. उनके गर्लफ्रेंड अमन से का जन्म 1998 में भारत के महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुई है और पैसे से अमन शक्ति एक रैपर है.

एमसी स्टेन बिग बॉस सीजन 2016 में (MC Stan in Big Boss Session 16 )
एमसी स्टेन को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के लिए आमंत्रित किया गया. और इस रियलिटी शो मैं शामिल होने के लिए हां कर दी. आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में जाते समय उन्होंने अपने गले में एक नेकलेस पहना था जिसमें हिंदी लिखा हुआ था उस नेकलेस का कीमत लगभग 60 से 80 लाख कि आसपास थी. और उनके द्वारा जो जूता पहना गया था वह ₹80000 के आसपास का था. और बिग बॉस के सीजन 16 में कुल मिलाकर 133 दिन घर में रहे पर अपनी अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें काफी सुर्खियां बटोरी.
एमसी स्टेन ने बिग बॉस सीजन 16 का खिताब जीता (MC Stan Big Boss Session 16 Winner )
बिग बॉस सीजन 2016 के रियलिटी शो की ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया था. और इस ग्रैंड फिनाले में कुल 3 कंटेस्टेंट बचे हुए थे जिसमें एमसी स्टेन के अलावा प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे दी थी. शुरुआत से ही प्रतियोगिता की परफॉर्मेंस को देखते हुए सभी लोगों को लग रहा था कि बिग बॉस के इस सीजन की विजेता प्रियंका चाहर चौधरी होगी, लेकिन बिग बॉस के द्वारा आखिरी विजेता के नाम घोषित एमसी स्टेन को किया गया.
और बिग बॉस सीजन 16 का विजेता एमसी स्टेन बन गए. कुल मिलाकर विजेता होने के बाद उन्हें 31.8 लाख रुपए पुरस्कार मिली और बिग बॉस की तरफ से एक ट्रॉफी दी गई और कई प्रकार के छोटे-मोटे इनाम भी दिए गए.
एमसी स्टेन का विवाद (MC Stan Controversy)
एमसी स्टेन क्या कोई खास विवादित घटना तो नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इनके साथ सिर्फ एक ही विवाद जुड़ा है और वह उनके पूर्व प्रेमिका आजमा शेख नाम की लड़की के साथ हुई थी. अजमा शेख ने एमसी स्टेन के ऊपर उन्होंने अपने मैनेजर को आजमा पीटने के लिए भेजने का आरोप लगाया था जिसके कारण उनके चेहरे पर जुटाने की खबर थी. लेकिन इस बात की सच्चाई कितने तक सही है इसके बारे में हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है.
यह भी पढ़ें
FAQs
एमसी स्टैंड की उम्र कितनी है?
एमसी स्टेन सिर्फ 23 साल के हैं
एमसी स्टेन के पास कितना पैसा है?
टीवी शो के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 सीजन के विजेता एमसी स्टेन ने उस दौरान लगभग1.5 करोड़ रुपए और ज्वेलरी दान किया था. जिसमें विभिन्न हीरे के हार और अंगूठियां शामिल थी. कुल मिलाकर रिपोर्ट के अनुसार उनके कुल संपत्ति 15-20 करोड़ आंका गया है. उनकी कमाई अपने यूट्यूब चैनल. और विभिन्न कार्यक्रम द्वारा लाखों का कमाई करते हैं.
एमसी स्टेन कौन से जूते पहनती है?
Rs. 80,000/-
एमसी स्टैंड का असली नाम क्या है?
एमसी स्टेन अभी फिलहाल 23 साल के हैं और इनका असली नेम अल्ताफ शेख है. लेकिन रैपर बनने के बाद उन्होंने अपना नाम MC Stan रखा जो बाकी रैपर रखा करते हैं. एमसी स्टेन का मतलब (MC Stan Name meaning in Hindi) मास्टर आफ सेरिमनीज (Master of Ceremonies) होता है.और एमसी का मतलब स्टेनली का एक छोटा सा रूप होता है.
सबसे पहला रैपर कौन है?
बाबा सहगल