Pictory ai, pictory ai in hindi, pictory ai kya hai?, pictory in mobile,
2022 में जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ओपन एआई चैट जीपीटी ने इंटरनेट की दुनिया में कदम रखे तबसे इंटरनेट की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई की बाढ़ आ गई हो. हर आम के लिए यहां पर रोज नए-नए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स वेबसाइट लांच हो रही है.
और आने वाले दिन में इसका क्रेज और भी बढ़ते जा रही है और एआई टूल्स का डिमांड काफी ज्यादा हो गई है. इसी टूल्स के बीच में एक टूल काफी तेजी से यूज किया जा रहा है वह है पिक्टोरी एआई टूल. जिसकी मदद से आप मिनटों में बिना किसी परेशानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को यूज करके मात्र स्क्रिप्ट को यूज करके वीडियो बना सकते हैं.
और उससे सोशल मीडिया या यूट्यूब में पब्लिश करके लोग लाखों रुपया कमा भी रहे हैं. यदि आप भी पिक्टोरी एआई वेबसाइट को यूज करके एआई वीडियो जनरेट करना चाहते हैं घंटों का काम मीट में निकालना चाहते हैं तो आज के इस ग्रुप में हम लोग विस्तार में जानेंगे पिक्टोरी एआई वेबसाइट के बारे में विस्तार में.
Table of Contents
Pictory ai वेबसाइट का विवरण
वेबसाइट का नाम | पिक्टोरी एआई (Pictory ai) |
वेबसाइट का प्रकार | स्क्रिप्ट से वीडियो बनाने वाला |
टेक्नोलॉजी | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) |
Email Id | info@pictory.ai |
Contact No. | 1 (855) 892-6167 |
Address | 17625 48th Ave SE, Bothell, WA, USA 98012 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pictory.ai/ |
Pictory ai क्या है
Pictory ai एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) वेबसाइट है. जिसकी मदद से आप चुटकियों में अपने टाइम ड्यूरिंग के हिसाब से अपने स्क्रिप्ट को खाली पोस्ट करके उस स्क्रिप्ट को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते वीडियो बना सकते हैं और साथ में इस वीडियो को सोशल मीडिया लगाए थे यूट्यूब में अपलोड करके लाखों रुपया कमा भी सकते हैं. यह तुम आए दिन काफी वायरल में चल रही है. क्योंकि सोशल मीडिया यूट्यूब लगाएं से प्लेटफार्म में आपको Pictory ai से रिलेटेड काफी सारा वीडियो भी देखने को मिल रही होगी.
यदि आप भी एक यूट्यूबर या कंटेंट क्रिएटर है. तो आपको अपने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने में काफी परेशानी या टेंशन होती होगी. ऐसे में आप पिक्टोरी एआई वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वेबसाइट के मदद से आप अपने स्क्रिप्ट को लिखकर डालना है इतना करते हैं उस स्क्रिप्ट को या पिक्टोरी एआई वेबसाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मदद से से कुछ ही सेकंड में वीडियो में बदल देता है. जिससे आपका पूरा टाइम बस जाता है और आप का वीडियो भी तैयार हो जाता है.
Pictory ai की आधिकारिक वेबसाइट
पिक्टोरी आधिकारिक वेबसाइट pictory.ai है. इस वेबसाइट को यूज करने से पहले आपको इस वेबसाइट में अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके लिए आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी होना जरूरी है. या आपके पास जीमेल में अकाउंट है तो डायरेक्ट गूगल लॉगइन से इस वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते हैं.
Pictory ai वेबसाइट कैसे काम करता है ?
Pictory ai वेबसाइट इंटरनेट में मौजूद वह तमाम जो कॉपीराइट फ्री इमेजेस है उससे ढूंढ के निकालता है और आपके द्वारा वीडियो बनाने के लिए दी गई स्क्रिप्ट के अनुसार से इमेजेस को यूज़ करके उस स्क्रिप्ट को वीडियो में बदल देता है.
सीधी भाषा में जाने तो जब भी आप पिक्टोरी एआई वेबसाइट में अपने दी गई स्क्रिप्ट के हिसाब से वीडियो बनाने के लिए जो स्क्रिप्ट देते हैं उस स्क्रिप्ट के हिसाब से मिलता कॉपीराइट फ्री इमेजेस को इंटरनेट से ढूंढ के आपके स्क्रिप्ट में डालकर उसे हाई क्वालिटी वीडियो में कन्वर्ट कर देता है. और आसान भाषा में कहा जाए तो Pictory aiएक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जो शब्द को वीडियो में जनरेट करने का एक टूल है.
Pictory ai वेबसाइट की विशेषताएं
पिक्टोरी एआई की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मदद से किसी भी शब्द को चुटकियों में वीडियो बना कर दे देता है. जिससे आपका टाइम पूरा बच जाता है. Pictory ai वेबसाइट की कुछ विशेषताएं नीचे दी गई है.
- पिक्टोरी एआई वेबसाइट वीडियो कंटेंट क्रिएटर की समय बचाने में हेल्प करता है.
- किसी भी शब्द को वीडियो में बदल देता है.
- पिक्टोरी एआई वेबसाइट से बनाए हुए वीडियो को यूट्यूब या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं.
- पिक्टोरी एआई वेबसाइट के मदद से वीडियो के लिए कांटेक्ट तैयार करने में मदद मिलता है.
- पिक्टोरी एआई वेबसाइट में बिना कोई वॉइस ओवर और वीडियो एडिटिंग कि आप इसमें वीडियो बना सकते हैं.
- इस वेबसाइट में वीडियो बनाने के लिए आपको किसी तरह का कोई कैमरा और माइक और सेटअप की जरूरत नहीं पड़ती है.
- इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी कैटिगरीज के लिए वीडियो बना सकते हैं.
Pictory ai वेबसाइट को कैसे इस्तेमाल करें ?
Pictory ai वेबसाइट को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक व्यवसाय को ओपन करना होगा. आप अपने कंप्यूटर के या मोबाइल के ब्राउजर में pictory.ai डालकर डायरेक्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं. और इस वेबसाइट को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में एक अकाउंट बनाना होगा जो नीचे दी गई इस टेप को फॉलो करके आप इस में आसानी से अकाउंट बना सकते हैं.
- इस वेबसाइट में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी. या तो आपके पास जीमेल में अकाउंट है तो डायरेक्ट आप गूगल के मदद से इस में लॉगिन हो सकते हैं.
- सबसे पहले तो आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है इसके लिए आप किसी भी ब्राउज़र को यूज करके इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं इसका आधिकारिक वेबसाइट pictory.ai है.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वहां पर फ्री ट्रायल ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
- अब यहां पर आपको अपना नाम और फिर ईमेल आईडी डालकर पासवर्ड बना लेना है और साइन अप करके अकाउंट बना लेना है.
- इस वेबसाइट में आपका अकाउंट सक्सेसफुली बन जाएगा तब आप इस वेबसाइट को यूज कर सकेंगे.
Note :- इतना करते ही आपका अकाउंट इस वेबसाइट में बन जाएगा. याद रखें फ्री ट्रायल वाली अकाउंट में आपको तीन वीडियो फ्री में बना सकते हैं. यदि आप ज्यादा वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस वेबसाइट में सब्सक्रिप्शन लेना होगा. सब्सक्रिप्शन प्लान आपको वेबसाइट में ही मिल जाएगी.
Pictory ai वेबसाइट मैं स्क्रिप्ट से वीडियो कैसे बनाएं ?
इसके लिए सबसे पहले आपको Pictory ai की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा इसके लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करके pictory. Ai वेबसाइट को ओपन कर ले. इसके बाद यहां पर आपको सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन इन कर ले.
- अब यहां पर साइन इन होते ही आपको अपना डांस बोर्ड दिखाई देगा. यहां पर आपको Script to video ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपना एक स्क्रिप्ट यहां पर लिखना होगा जिस स्क्रिप्ट से आप वीडियो बनाना चाहते हैं.
- अब जैसे ही आप यहां पर स्क्रिप्ट को लिखेंगे उसके बाद यहां पर आपको वीडियो कार्ड टेंप्लेट चुनने को कहा जाएगा. यहां पर आप अपनी वीडियो टेंप्लेट को लेट कर ले. यह सारा चीज प्रोसेस हो जाने के बाद कुछ देर इंतजार करें. कुछ देर इंतजार करने के बाद आपका वीडियो बनकर रेडी हो जाएगा.
- वीडियो रेडी होने के बाद यहां पर अपने हिसाब से यदि इमेजेस ऑडियोज म्यूजिक एडिटर ऐड करना चाहें तो वह भी कर सकेंगे.
- यह सारा प्रोसेस फॉलो करने के बाद आपकी वीडियो सेव या फिर डाउनलोड करने के लिए रेडी हो जाए.
- अब यह तैयार वीडियो को आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूट्यूब या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर कर सकते हैं.
Note :- आपको बता दें यदि आप फ्री ट्रायल वाली अकाउंट बना रखा है तो आपको यहां आती नहीं वीडियो फ्री में बनाने को दिया जाएगा. यदि आप उससे अधिक वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी प्लान के हिसाब से सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
Pictory ai साइड से पैसा कैसे कमाए
Pictory ai वेबसाइट में तैयार वीडियो को आप यूट्यूब में अपलोड करके रातों-रात तो वायरल हो सकते हैं क्योंकि ऐसे बना हुआ वीडियो काफी तेजी से वायरल होने का संभावना होता है आपको बता दें पिक्टोरी एआई वेबसाइट से बनाई हुई संपूर्ण वीडियो कॉल की राइट फ्री होता है. और लाखों रुपया कमा सकते हैं. दूसरा ऑप्शन आप इस वीडियो को फेसबुक में भी अपलोड करके वहां से भी लाखों रुपया में कमाई कर सकते हैं.
Pictory ai वेबसाइट में सबसे सस्ती सब्सक्रिप्शन कैसे लें.
ऐसे तो कंपनी अपने यूजर्स को ध्यानाकर्षण और सुविधा के लिए बहुत सारे ऑफर निकालते रहती है. पिक्टोरी एआई वेबसाइट में कुल 3 तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान फिलहाल उपलब्ध है. पहला स्टैंडर्ड, दूसरा प्रीमियम, तीसरा टीम यह तीनों प्लान मंथली और एनुअल के लिए उपलब्ध है.
यदि यह 3 प्लान में कोई भी एक प्लान को आप एनुअल प्लान में परचेज करते हैं तो आपको 15% से ज्यादा की डिस्काउंट देखने को मिलेगा. और सारे प्लान मैं आपको फ्री ट्रायल उपलब्ध है आप अपने जरूरत के हिसाब से फ्री ट्रायल को यूज़ करके परचेज कर सकते हैं. आपको बता दें पिक्टोरी एआई वेबसाइट अपने यूजर्स को यदि सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं तो 100% मनी बैक गारंटी देती है.अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
निष्कर्ष :- इस वीडियो में हमने जाना Pictory ai वेबसाइट के बारे में जिसकी मदद से आप चुटकियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को यूज करके स्क्रिप्ट से वीडियो बना सकते हैं. साथ ही इसका फायदा विशेषता अकाउंट कैसे बनाना है वीडियो कैसे बनाना है संपूर्ण जानकारी के बारे में जाना. आशा करता हूं आप लोगों को यह लेख जरूर पसंद आई हो यदि किसी तरह का कोई सुझाव या साला है तू कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें धन्यवाद.
यह भी पड़े हैं
- Google Bard AI : गूगल बार्ड क्या है, कितना Powerful है
- What is Chat GPT ? चैट जीपीटी क्या है,
- Instagram Threads App: थ्रेड्स क्या है
FAQs.
Q. what is pictory ai
Ans – पिक्टोरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल वेबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने इस ग्रुप से वीडियो को बना सकते हैं.
Q. pictory ai टूल्स इन फ्री ?
Ans – इस वेबसाइट में आपको तीन वीडियो बनाने के लिए फ्री है और उससे अधिक बनाना चाहते हैं तो सच किचन प्लान लेना होगा.
Q. Pictory आई वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए ?
Ans – पिक्टोरी वेबसाइट से बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब में अपलोड करके कमाई कर सकते हैं.