सारा तेंदुलकर जीवन परिचय , Sara Tendulkar Biography in Hindi,सारा तेंदुलकर की जीवन परिचय, उम्र, परिवार, शिक्षा, ब्वॉयफ्रेंड, करियर, कुल, संपत्ति, पिता, Father, Boyfriend, Career, Net Worth, Educations, Age, Family, Sara Tendulkar Biography in Hindi, mothers,
इस लेख में हम जानेंगे सारा तेंदुलकर का बायोग्राफी( जीवन परिचय) के बारे में इसके बारे में आप जानना चाहते हैं. सारा तेंदुलकर हमारे देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की पहली संतान है. सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया में काफी ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. जब उनके पिता सचिन तेंदुलकर की बायोपिक “ सचिन ए बिलियन ड्रीम्स” रिलीज होने के बाद काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. आपको बता दें की सारा तेंदुलकर अपने मां के तरह बहुत खूबसूरत और आकर्षक लगती है. आइए जानते हैं सारा तेंदुलकर के बारे में विस्तार में.
Table of Contents
सारा तेंदुलकर कौन है ? (Who Is Sara Tendulkar ?)
सरा तेंदुलकर हमारे देश के पूर्व और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बेटी है. सरा तेंदुलकर एक मॉडल होने के नाते से बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है. और इस दिन का सबको इंतजार भी है. सारा तेंदुलकर फिलहाल अपने पिताजी के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध हासिल की है. क्योंकि उनके पिता के जीवनी में लिखा गया एक बायोपिक “सचिन: ए बिलीयन ड्रीम्स” की एक किताब से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है.
सारा तेंदुलकर का जीवन परिचय (Sara Tendulkar Biography in hindi )
नाम (Name ) | सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar ) |
पिताजी का नाम (Father’s Name ) | सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) |
दादाजी का नाम (Grand Father’s Name ) | रमेश तेंदुलकर (Ramesh Tendulkar ) |
माता जी का नाम (Mother’s Name ) | अंजली तेंदुलकर (Anjali Tendulkar ) |
भाई का नाम (Brothers Name ) | अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar ) |
जन्मतिथि (Date of Birth ) | 12 अक्टूबर 1997 (12-Oct-1997 ) |
उम्र (age ) | 25 वर्ष 2023 के हिसाब से` |
गृहनगर (Home Town ) | मुंबई महाराष्ट्र (Mumbai Maharashtra ) |
शिक्षा (Educations ) | मेडिकल की पढ़ाई लंदन से |
राष्ट्रीयता (Nationality) | इंडियन (Indian ) |
जाति(Caste ) | राजापुर सरस्वत ब्राहमण (Brahman ) |
धर्म (Religion ) | हिंदू (Hindu ) |
राशिफल (Zodiac Sign ) | तुला राशि |
पेशा (Profession ) | मॉडलिंग (Model) |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status ) | अविवाहित (Unmarried ) |
लोकप्रियता (Famous for ) | अपने पिता क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी |
सारा तेंदुलकर का शरीर क्या विशेषता (Sara Tendulkar body Structure)
लंबाई (Hight ) | 5 फिट 4 इंच (5”4) |
वजन (Weight ) | 53 किलोग्राम (53 KG) |
आंखों का रंग (Eyes Colour ) | काला (Black ) |
बालों का रंग (Hair Color ) | काला (Black) |
रंग (Skin Color ) | Milky White |
शरीर (Body ) | स्लिम फिट |

सारा तेंदुलकर का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Sara Tendulkar Birth & Early Life )
सारा तेंदुलकर का जन्म के बारे में बात किया जाए तो हमारे देश के पूर्व मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर ( जो पैसे से एक बाल विशेषज्ञ डॉक्टर है) के घर 12 अक्टूबर 1997 में मुंबई महाराष्ट्र में अवस्थित गृहनगर में हुई थी. सारा तेंदुलकर अपने परिवार के सबसे बड़ी संतान है इसके बाद इनके भाई अर्जुन तेंदुलकर है और अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 1999 में हुआ था और वह भी अपने पिताजी के तरह क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए डेब्यू कर चुके हैं. सारा तेंदुलकर का प्रारंभिक जीवन काफी अच्छा रहा और उन्होंने अपना प्रारंभिक शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पूरा की. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल उन बच्चों के लिए है जो काफी ज्यादा फेमस और धनवान परिवार से आते हैं.
सारा तेंदुलकर की शिक्षा (Education of Sara )
सहारा ने अपना शुरुआती शिक्षा मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की, उसके बाद सारा अपनी आगे की शिक्षा के लिए लंदन में एक जाने-माने यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से सारा मेडिकल में अपना स्नातक की डिग्री की पढ़ाई कर रही है.
सारा तेंदुलकर का परिवार (Family of Sara )
सारा तेंदुलकर के परिवार में उनके पिता सचिन तेंदुलकर और उनके माता अंजली तेंदुलकर और उनके छोटे भाई अर्जुन तेंदुलकर है.
दादाजी का नाम (Grand Father’s Name ) | रमेश तेंदुलकर (Ramesh Tendulkar ) |
पिताजी का नाम (Father’s Name ) | सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) |
माता जी का नाम (Mother’s Name ) | अंजली तेंदुलकर (Anjali Tendulkar ) |
भाई का नाम (Brother’s Name ) | अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar ) |

सारा तेंदुलकर का करियर (Career of Sara )
आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर ने 2013 में मुंबई मैराथन में भी हिस्सा लिया था. और 2021 में सहारा ने मॉडलिंग भी की थी जिसमें Ajio के हाई एंड फैशन डिवीजन Ajio Luxe के लिए एक विज्ञापन भी सूट करते हुए नजर आई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक सारा तेंदुलकर बॉलीवुड में डेब्यू के विषय में काफी चर्चा में रही है और और इसी बीच एक अफवाह यह भी चली थी कि सारा तेंदुलकर बहुत जल्द शाहिद कपूर के साथ डेब्यू करने वाली थी लेकिन, उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने इस बात को खंडन करते कहा कि सारा अभी अपने पढ़ाई में व्यस्त हैं और वह अपने पढ़ाई लंदन में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से अपने मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. फिलहाल भविष्य में उसे अभिनेत्री बनने की कोई योजना नहीं है.
सारा तेंदुलकर की पसंदीदा चीज (Favourite of Sara )
अभिनेता (Actor ) | शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) |
अभिनेत्री (Actress ) | दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) |
रंग (Colour ) | काला (Black ) |
भोजन (Foods ) | इटालियन फूड (Italian Foods ) |
स्थान (Place) | इटली (Italy) |
सारा तेंदुलकर की शादी, बॉयफ्रेंड (Sara Marriage, Boyfriend )
रिपोर्ट के मुताबिक सारा तेंदुलकर कि अभी शादी नहीं हुई है और वह अपनी मेडिकल की पढ़ाई में व्यस्त होने के कारण फिलहाल कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है.
लेकिन सारा तेंदुलकर से जुड़ी कुछ अफवाह भी काफी चर्चा में आई थी जिसमें भारतीय क्रिकेटर शुभ्मन गिल और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के साथ रिलेशन में होने का काफी अफवाह फैली थी.
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल
हमारे देश के क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को माना जाता है और वह अभी अच्छे फार्म पर चल रहे हैं. इसी बीच सहारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का एक बार फिर से नाम सोशल मीडिया में फैल रही है लोग इस बात को तरह-तरह के चर्चा भी कर रहे हैं. हालांकि आपको पता ही होगा यह खबर पहले बार सामने नहीं आई है इससे पहले भी शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच अफेयर की खबरें आ चुकी है. लेकिन इस बात को किसी ने पुष्टि नहीं कर सकी और अंत में यह खबर अखबार ही साबित हुई है.
सारा तेंदुलकर और अनंत अंबानी
कहा जाता है कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल रिलेशनशिप में आने से पहले हमारे देश के सबसे बड़े उद्योगपति के बेटे अनंता अंबानी और सहारा के बीच करीबियों की अफवाह का भी खबर आई थी. और उस वक्त दोनों को कहीं मौके पर एक साथ देखा भी गया था. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई और वह दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई टिप्पणी भी नहीं की.
सारा तेंदुलकर के विवाद (Controversy of Sara )
2018 में पश्चिम बंगाल के देव कुमार नाम के एक युवक ने सारा तेंदुलकर को पीछा एवं उनके घर और कार्यालय में बार-बार कल करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि इस मामले को आरोपी की फैमिली ने दावा किया था कि देव कुमार कुछ महीनों से मानसिक बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज चल रहा है. इस तरह का एक विवाद सामने आई थी लेकिन बाद में सब कुछ अपने ठीक हो गया.
सारा तेंदुलकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में काफी एक्टिव रहने के कारण उन्होंने कॉपी कप एक इमेज शेयर कर दी थी और इस पोस्ट पर एक महिला ने कमेंट करते हुए लिखा था कि पिता का परीक्षा में मौज करना काफी आसान होता है. ऐसे में सारा ने उस महिला पर करारा जवाब देते हुए लिखा था कि कैफीन पर खर्च किया गया पैसा खराब नहीं जाता ना कि उस पैसे को सही जगह खर्च किया जा रहा है.
सारा तेंदुलकर की कुल संपत्ति (Net Worth of Sara )
रिपोर्ट के मुताबिक सारा तेंदुलकर की व्यक्तिगत संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उनके पिता सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति इंडियन रुपीस 1400 करोड़ आंखें गई है. सारा अभी अपनी पढ़ाई कर रही है इस हिसाब से यदि सारा तेंदुलकर की कुल संपत्ति के बारे में अनुमान लगाया जाए तो 1 से 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आस पास होनी चाहिए.
सारा तेंदुलकर से जुड़े महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य (Sara Important & Interesting Fact )
- सारा तेंदुलकर अपने मां के तरह बेहद आकर्षक और खूबसूरत दिखती है.
- सरा तेंदुलकर ने 2013 मैं मुंबई में हुई मैराथन में भी हिस्सा लिया था.
- सारा तेंदुलकर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल कांटेक्ट के लिए काफी लोकप्रिय मानी जाती है.
- 2021 में सारा तेंदुलकर ने Ajio ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की थी.
- सारा तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के रूप में माना जाता है.
- सारा तेंदुलकर की माता अंजली तेंदुलकर पेशे से एक बाल रोग विशेषज्ञ की डॉक्टर है.
- सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता के तरह सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं.
सारा तेंदुलकर कि सोशल मीडिया अकाउंट क्या है ?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म | सोशल मीडिया अकाउंट लिंक |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here |
निष्कर्ष
इस लेख में निष्कर्ष यही निकल के आती है कि हमने इस लेख के माध्यम से जाना सारा तेंदुलकर जो सचिन तेंदुलकर की पहली संतान है उनके बायोग्राफी के बारे में जाना. आशा करता हूं आप लोगों को जरूर पसंद आई हो यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई सलाह आया सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमें कमेंट कर सकते हैं धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय| Arjun Tendulkar Biography in Hindi,
- अलख पांडेय जीवन परिचय | Alakh Pandey biography in hindi,
- एमसी स्टेन की जीवन परिचय |MC Stan Biography In Hindi,
FAQs
सारा तेंदुलकर की उम्र कितनी है?
12-Octuber-1997
सारा तेंदुलकर कौन है ?
सरा तेंदुलकर हमारे देश के पूर्व और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बेटी है.
सारा तेंदुलकर क्यों प्रसिद्ध है?
जब उनके पिता सचिन तेंदुलकर की बायोपिक “ सचिन ए बिलियन ड्रीम्स” रिलीज होने के बाद काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है
सारा तेंदुलकर अभी क्या कर रही है
सारा अभी अपने पढ़ाई में व्यस्त हैं और वह अपने पढ़ाई लंदन में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से अपने मेडिकल की पढ़ाई कर रही है.